ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र की ग्राम सभा खदरी खडकमाफ में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।
रविवार को चोपड़ा फार्म में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के द्वारा नि: शुल्क नेत्र शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की गयी |
शिविर का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने संयुक्त रूप से किया। निशुल्क नेत्र शिविर में 200 नगारिकों ने लाभ उठाया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने नेत्र जांच कराई शिविर में मरीजों को दवाई भी वितरण की गई। शिविर में सी व्यू नेत्र की टीम मौजूद रही , जिससे डाॅ० महावीर बड़थ्वाल,ज्योति, मोहित, संजीव, नितिन रहे। बीना चौहान ने कहा क्षेत्र में पहली बार निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया हैं| जिसमें 200 ग्रामीणों ने जांच कराई। क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए लाभदायक नि: शुल्क स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं आगे भी चलती रहेगी। क्षेत्र में शिविर लगाने का उद्देश्य नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के जागरूक कराना भी है।
समाजसेवी अनिल रावत ने कहा क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जो कबालित तारिफ है चाहे वह स्वास्थ्य,पानी , बिजली, प्रगति पथ, शिक्षा से संबंधित आदि। हर क्षेत्र में वह निष्ठावान सहनशीलता से कार्य करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, लक्ष्मण राणा, विनोद चौहान, समाजसेवी अनिल रावत, अनूप रावत आदि रहे।
Post a Comment