केदारनाथ धाम के हेलिपैड से एक बुरी खबर आ रही है। निरिक्षण करने हेतु पंहुचे एक अधिकारी की हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से मृत्यु हो।गयी है।
सूत्रों के अनुसात युकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी हेलीकॉप्टर से उतरते हुए पिछले पंखे की चपेट में आ गए। उनके उतरने तक हेलीकाप्टर के पंखे रुके नही थे कि अचानक हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कम्पनी का बताया जा रहा है।
Post a Comment