आज सुबह गुरुवार को उत्तरकाशी में 5 बजकर 40 मिनट के लगभग लोग डर के कारण घरों से बाहर आ गए।
उत्तरकाशी में लगातार दूसरे दिन भूकम्प की आहट हुई है। आज आनेवाले भूकम्प की तीव्रता 3 बताई जा रही है जबकि एक दिन पहले ही आये भूकम्प की तीव्रता 2.5आंकी गयी थी।
मांडो के जंगल मे सतह से 5 किमी भीतर गहराई पर भूकम्प का केंद्र बताया गया है।
हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है परन्तु लगातार आ रहे झटकों से उत्तरकाशी के लोगों को 1991 में आये विनाशकारी भूकंप की याद आ जाती है।
एक टिप्पणी भेजें