Halloween party ideas 2015


परवादून कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान पर डोईवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने की मांग ।



परवादून कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक में दिये विवादित बयान पर डोईवाला कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई । 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि मंगलवार को कर्नाटक के विजयपुरा, बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 'अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास 'रिवर्स गियर' में होगा,वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और "कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा" । केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो "सांप्रदायिक दंगे" होंगे । 

इसी मामले में कल कर्नाटक में एआईसीसी राष्टीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार द्वारा गृह मंत्री व स्टार प्रचारक अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । 


 उनियाल ने कहा कि जिस रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया, उस रैली में गृह मंत्री व आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराने की मांग की गई है । 

गृह मंत्री अमित शाह व सभी आयोजकों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा भारतीय दंड संहिता 153, 153 A, 171 G, 505(2),123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 दर्ज कराने की मांग की गई है ।

अगर जल्द ही एफआईआर दर्ज नही की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष सुमित्तर भुल्लर,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, युवा कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,करतार नेगी,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,अनुज कन्नौजिया,महेश लोधी,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.