Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी;

 देवेन्द्र बेलवाल

 


शहीद दिवस के रूप में मनाया भगतसिंह सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस।

नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक टिहरी द्वारा हटवाल गांव में यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा शहीद दिवस के रूप में मां भारती के वीर सपूत भगतसिंह सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को शहीद दिवस के रूप में मनाया। 


सर्वप्रथम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया। तथा उनके बलिदान को याद किया। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने मां भारती के वीर सपूत भगतसिंह सुखदेव और राजगुरु के जीवन परिचय त्याग समर्पण व बलिदान के बारे में जानकारी दी कि छोटी सी ही उम्र में उनमें देशभक्ति के गुण थे।उनका योगदान भारत को स्वतंत्रता दिलाने में तीनों ने अहम भूमिका निभाई। 


अंग्रेजो के खिलाफ इंकलाब के नारे ने अंग्रेजी शासन की जड़े हिला दी थी कम उम्र में ही फंसी हो गई थी।ऐसे महापुरुषों को हमें अपनी युवा पीढ़ी को बताने व उनके मार्गदर्शन पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आंचल नीतिन महेश काजल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.