धनौल्टी :
पर्यटन नगरी में हर घर जल नल की योजना धनौल्टी आलू फार्म छुन्डू खिल दियुली इंटर कॉलेज जूनियर हाई स्कूल धनौल्टी आदि में काम शुरू न होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
जबकि यह मुद्दा कल जौनपुर विकासखंड के बीडीसी बैठक में भी उठाया गया।
जनप्रतिनिधि ने जमकर फटकार लगाई और जल्द काम शुरू करने के लिए ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य आरंभ किया जाए जिससे 2024 में प्रत्येक घर में हर घर जल नल की योजना पहुंचाया जाए ।
प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल जिला पंचायत निर्विरोध सनवीर बेलवाल ने कईं बार शासन प्रशासन को लिखित तथा मौखिक रूप में दिया, मगर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
शीघ्र काम शुरू करने के लिए कहा गया अगर काम शुरू नहीं होता है तो ठेकेदार के प्रति सख्त कार्यवाही की जाए तथा यहां से बहिष्कार किया जाएगा ।
कार्य का मुख्य उद्देश्य सुरकंडा पंपिंग योजना से जोड़ना है इस क्षेत्र को। ज्ञात हो कि धनौल्टी आलू फार्म झंडू खिल लामीधार राजकीय इंटर कॉलेज धनौल्टी जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आज भी कई किलोमीटर से पैदल स्कूल में पानी लाते हैं।
Post a Comment