Halloween party ideas 2015

 विज्ञान विभाग,  बीजीआर परिसर पौड़ी, गढ़वाल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विज्ञान महोत्सव पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस संगोष्ठी के  मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी ने विज्ञान को प्रकृति और संस्कृति की समरसता से जोड़कर हिमालय और पर्यावरण संरक्षण के साथ मैतीय आंदोलन पर विस्तृत प्रकाश डाला । 

 विशिष्ट अतिथि रियर एडमिरल ओ.पी.एस. राणा  ने भारतीय नौ सेना में अपनी सेवा काल के दौरान अपनी जर्मनी यात्रा के साथ  चरित्र निर्माण, सनातनी परंपराओं के प्रति जागरूकता, ब्रह्मोस मिसाइल और पर्यावरण जागरूकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्री देवेंद्र मेवाड़ी  ने अपनी स्वरचित वैज्ञानिक किस्सा- कहानियों में जैसे अपनी कल्पना अंतरिक्षयान कहानी के माध्यम से सभी स्रोता गणों को सौरमंडल का काल्पनिक भ्रमण कराए जो बहुत ही रुचिकर और सराहनीय रहा। और युवा भौतिक वैज्ञानिक डॉ. नीलम पंवार जी ने सौर मंडल के साथ सौर उर्जा पर विस्तृत जानकारी दी।   



               इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ सुनील कुमार (भौतिक विभाग), सह संयोजक डॉ. नवीनचंद्र( गणित विभाग) और डॉ. गौतम कुमार( रसायन विभाग) के नेतृत्व में  परिसर के प्राध्यापक और प्राध्यापिकाओं में प्रो. यू.सी.गैरोला (गणित विभाग), प्रो. एस.सी. गैरोला (भौतिक विभाग),  प्रो. अरुण रावत (भौतिक विभाग), प्रो. पीयूष सिन्हा ( भौतिक विभाग), प्रो. एस.सी. गुप्ता (विधि विभाग ), प्रो. जितेंद्र बर्थवाल ( इतिहास विभाग), डॉ. रामप्रकाश (विधि विभाग), डॉ. सी.बी. कोटनाला (जीवविज्ञान विभाग), डॉ सरिता गोंड( रसायन विभाग), और डॉ. लवकेश कुमार (हिंदी विभाग) आदि के साथ विज्ञान विभाग तथा कला संकाय के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर इस विज्ञान महोत्सव पर आयोजित एक दिवसीय संगोठी को सफल बनया। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.