Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


दिनांक 19.03.2023 को थाना डोईवाला पर पंजीकृत अभियोगो का विवरण 



01-  दिनांक 19.03.2023 को थाना डोईवाला पर श्री धर्मेन्द्र फोनिया पुत्र श्री अवतार सिह फोनिया निवासी आर्दश कालोनी नकरौदा जीरो प्वाइन्ट देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके मोबाइल फोन पर दोस्त बनकर बात करके वादी के खाते से Phone Pay के माध्यम से 77,000/रू की धोखाधडी कर हडप लिये है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 92/23 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रचलित है।


02-  दिनांक 19.03.2023 को थाना डोईवाला पर श्री प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 श्री मुरारी लाल निवासी सी 362 –टी स्टेट बंजारावाला देहरादून का प्रा0पत्र प्राप्त हुआ, दाखिल प्रा0पत्र मे वादी द्वारा अभियुक्त साहिल अली खान पुत्र कमेशुद्वीन निवासी गोरखपुर आरकेडिया ग्रान्ट पो0ओ0 बडोवाला देहरादून (डायेरेक्टर कम्पनी मान इन्टर प्राइजेज सिटी जंशन नियर आईएसबीटी) ने वादी से माह जनवरी 2019 में 21 लाख रू0 की एवज में भूमि दिये जाने का आश्वासन देना तथा वर्तमान तक भी उक्त अभियुक्त द्वारा ना तो पैसा लौटाया ना ही भूमि दिया जाना अंकित किया गया है।  प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 93/23 धारा 406 भादवि बनाम साहिल अली खान  पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रचलित है।


03-  दिनांक 19.03.2023 को थाना डोईवाला पर श्रीमती बबली पत्नी श्री ऋषिपाल निवासी शेरगढ रेशम माजरीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून  द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दि0 18/3/23 को अभियुक्ता दीपा पत्नी राहुल ने वादिनी के साथ मारपीट ,गाली गलोच कर वादिनी के दाहिने हाथ की एक अंगुली अपने दांतों से काट दी है । दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 94/23 धारा 323/504/325 भादवि बनाम दीपा पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना प्रचलित है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.