जब भी आप देहरादून से हरिद्वार ऋषिकेश या एअरपोर्ट वाया डोईवाला जाएंगे तो शान से लहराते 100 फिट तिरंगे को देखकर आप को भी --
अहसास होगा ,गर्व होगा हम भारतीय है
वीर शहीदों की याद दिलाएगा लहराता तिरंगा
देशभक्ति से परिपूर्ण कर देगा दिलों को
डोईवाला चौक, रेलवे रोड पर रू0 18.64 लाख की लागत से शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की लगभग 15 फीट ऊंची घोड़े पर सवार प्रतिमा एवं 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण, मुख्य अतिथि श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, मंत्री वित्त, शहरी विकास, आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुर्नगठन एवं जनगणना, विशिष्ट अतिथि श्री बृजभूषण गैरोला, विधायक डोईवाला एवं श्रीमती सुमित्रा मनवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला की अध्यक्षता तथा सभासदगणों की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री , विधायक एवं अध्यक्ष द्वारा कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश देते हुए राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष, श्री पदम सिंह थापा ने शहीद दुर्गामल्ल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए इस कार्य के लिए नगर पालिका परिषद् डोईवाला की अध्यक्ष एवं पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक श्री बृजभूषण गैरोला द्वारा शहीद दुर्गामल्ल के जीवन से सभी को प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करने हेतु आह्वान किया गया।
अपने उद्बोधन मे कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण होने पर पालिका बोर्ड सराहना का पात्र हैं तथा यह भी बताया गया कि उत्तराखण्ड मे शहीद मेजर दुर्गामल्ल की यह घोड़े पर सवार पहली प्रतिमा है।
वार्ड नम्बर 01 से सभासद मनीष धीमान ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा नगर पालिका परिषद् डोईवाला में वार्ड नं 01 मिस्सरवाला क्षेत्र से सभासद निर्वाचित होने के उपरान्त से निरन्तर अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल चौक (डोईवाला मुख्य चौक) का सौन्दर्यीकरण करने एवं अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग की जाती रही है तथा नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा विगत दिनांक 18/10/2019 व दिनांक 24/09/2021 को आहुत बोर्ड बैठक में प्रार्थी द्वारा उपरोक्त चौक के सौन्दर्यीकरण करने एवं अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने का प्रस्ताव दिया गया था जो कि सर्व सम्मति से पारित किया गया है।
बोर्ड बैठक के अलावा भी उनके द्वारा कई बार व्यक्तिगत रूप से ज्ञापन प्रेषित कर उपरोक्त आवाज उठायी जाती रही है। किन्तु उपरोक्त मामले को लेकर निरन्तर आवाज उठाये जाने के बावजूद भी पालिका प्रशासन द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा मुख्य चौक के साथ स्थापित करने पर उसके साथ लगाये गये सूचना पट पर उनके द्वारा दिये गये प्रस्तावों को शामिल नहीं किया गया है तथा न ही उनका इस संदर्भ में नाम सूचना पट पर प्रकाशित किया गया है, जिससे मुझ प्रार्थी से जुड़े समर्थकों व परिचित लोगों में काफी रोष है।
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल चौक (डोईवाला मुख्य चौक) पर स्थापित अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा के साथ स्थापित सूचना पट प्रकाशन को संशोधित करते हुए उसमें प्रार्थी द्वारा दिये गये उपरोक्त प्रस्तावों को शामिल किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम मे वीर गोखा कल्याण समिति के अध्यक्ष, श्री कमथ थापा, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन जी, नेपाली ब्राम्हण समिति के अध्यक्ष श्री शालिकराम, शहीद दुर्गामल्ल विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री दीपक थापा, श्री अरूण क्षेत्री, श्री सूरज राई, श्री लोकेश बन, श्री मीम बहादुर राना, श्री श्रवण प्रधान, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री सागर मनवाल, सभासद श्री मनीष धीामन, श्री गौरव मल्होत्रा, श्री अब्दुल कादिर, श्री ईश्वर सिंह रौथाण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री मनमोहन नोटियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री रमेश वासन, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी श्री ईश्वर चंद अग्रवाल, पालिका के लेखाकार श्री सतीश चमोली, अवर अभियंता श्री अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक श्री सचिन सिंह रावत एवं श्री परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीण आदि उपस्थित थे।
Post a Comment