राज्य के देहरादून , हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों मे गर्जना वाले बादल विकसित होने / हल्की वर्षा की संभावना है |
चेतावनी , मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादनू , पौड़ी जनपदों मे कही-कही आकाशीय बबजली चमकने के तीव्र बौछार एवं झोंके दार हवाएं
(30-40 किमी प्रति घण्टा) चलने की संभावना है |
धनौल्टी मे देर रात नौ बजे से बादल मौसम का मिजाज तेज़ बारिश हुई शुरू हुई क्षेत्र में बड़ी ठंडक पर्यटक तथा स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े निकालने की शुरुआत की। क्षेत्र में गरज के साथ हो रही है तेज बारिश, बारिश के चलते लौटी ठंड।
Post a Comment