श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की बी.एस-सी.प्रथम वर्ष की टाॅपर कु. महक को 'स्व.साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति' से सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ तीन सत्रों से अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में टाॅपर विद्यार्थियों को यह नकद छात्रवृत्ति प्रदान करते आ रहे हैं। वर्ष 2022 की विश्वविद्यालयीय परीक्षा की टाॅपर कु.महक को रविवार को एक कार्यक्रम में एक हजार एक सौ रुपए और मैडल देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment