पुरोला :
विधानसभा के अंतर्गत गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , पुरोला विधायक श्री दुर्गेशलाल तथा समस्त गढ़ खाटल के गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया है समाज सेवी सोबत सिंह राणा ने।
हसि गढ अम्बेडकर मोटर मार्ग की मांग बुजुर्गौ द्वारा भी बहुत लम्बे समय से की जा रही थी। जो इस बार स्वीकृत हुई है। अथक प्रयासों से प्राप्त इस खुशी से लोग फूले नही समा रहे है और समाज सेवक सोवत राणा, चोपङा भी अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्न है।
Post a Comment