आज फिर एक बार फ्रांस से आई डॉ डेनिल हमारे उत्तराखंड के एक निर्णय जनहित याचिका न0 140 ऑफ 2015 ललित मिगलानी बनाम राज्य पर शोध कर रही है1
जो ऑक्स्फोर्ड एम फ्रांस में शोध का एक महत्वपूर्ण विषय है। उनके द्वारा मेरे विचार जाने और अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा ये एक ऐतिहासिक निर्णय है हमारी सरकार को इस निर्णय के निर्देशों को अमल में लाना चाहिए। आपको बता दे उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जनहित याचिका संख्या 140 ऑफ 2015 ललित मिगलानी बनाम सरकार में गंगा को संरक्षित रखने के लिये कई दिशा निर्देश दिये थे। और गलिशयर एम वनों ओर झरनों को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया गया था। मामले का कुछ अंश मानीय उच्च्तम न्यायलय से स्टे है एम वहा विचाराधीन है।
Post a Comment