Halloween party ideas 2015

हरिद्वार 



 एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, एंटी ड्रग्स, जी-20 तथा अन्य सामाजिक मुद्दों पर  आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ  , एन्टी  ड्रग्स समिति  द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में  सिमरन ने स्वर्ण पदक , अंजली गोत्रा, मानसी वर्मा व शिवानी ने रजत पदक  और आयुष सिंह रोथान व अर्शिका वर्मा को कांस्य पदक जीता

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र अपनी कला के माध्यम से अपने महाविद्यालय व परिवार का नाम गौरवान्वित करेंगे।  कला अभिव्यक्ति का एक सशक्त साधन है डाॅ. बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार के विषय पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर  के माध्यम से प्रस्तुति दी हैं, उन्हीं बातों को हमें अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए, तभी किसी अभियान को पूरा किया जा सकता है। प्रो. बत्रा ने कहा कि आधुनिक वैश्वीकरण के दौर में चित्रकारिता पोस्टर निर्माण तथा अन्य ललित कलायें आय का महत्वपूर्ण साधन बनकर उभर सकती हैं तथा यह युवाओं के स्किल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।  इसके माध्यम से कोई भी जीविकोपार्जन के साथ साथ यश एवं कीर्ति भी अर्जित कर सकता है.  डॉ बत्रा ने बताया कि उनके कुछ प्रतिभाशाली छात्र  छात्राऐ अभी भी इसके माध्यम से मोद्रिक लाभ अर्जित कर रहे है यह कालेज के लिए गर्व की बात है

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि युवाओं ने जिस प्रकार से विभिन्न संदेशों को पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्त किया है, यह उनकी सृजनात्मक क्षमता को रेखांकित करता है। उन्होंने विजयी छात्र छात्राओं को  अपनी शुभेच्छायें प्रेषित की।  

पोस्टर प्रतियोगिता में गौरव बंसल, इशिका भारद्वाज, सिमरन, श्रेष्ठा कुशवाहा, अंजली गोत्रा, आंचल कुंवरपाल, अर्शिका वर्मा, आयुष सिंह रोथान, स्वीटी मिश्रा, मान्या शर्मा, श्रुति सिंह, आंकाक्षा भारद्वाज, गौरी अग्रवाल, शालिनी सिंह तथा मानसी वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में गौरव बंसल व गौरी अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन युवा अंग्रेजी अखबार के पत्रकार संदीप रावत, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ. नलिनी जैन तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने किया।

इस अवसर पर डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान,  कु अनन्या भटनागर, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, चन्द्र मोहन शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजीव कुमार आदि ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.