उत्तरकाशी शहर व पूरी गंगा घाटी मे यूपीसीएल द्वारा लगातार प्रतिदिन कई-कई घंटों तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, जनता परेशान व आक्रोशित है लेकिन जनप्रतिनिधि आवाज़ उठाने को तैयार नहीं है
चूंकि वर्तमान समय में बिजली से ही घरों के अधिकतर उपकरण संचालित होते हैं। । इस तरह से कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या भी खराब हो रही है। सुबह उठो तो पानी गर्म करने के लिए बिजली नहीं.
रात को प्राइम टाइम पर जो बच्चों के पढ़ने का समय होता है उस वक्त भी बिजली गुल. छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदार धूप सेककर गुज़ारा कर रहे है। परन्तु बोर्ड की तैयारियों में लगे गरीब परिवारों के बच्चों की तरफ कौन देखेगा ?क्षेत्र के लोगों ने सरकार से अनुरोध किया है कि अघोषित विद्युत् कटौती से मुक्ति दी जाये.
Post a Comment