Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023


 25 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

 21 अप्रैल को बाबा की पंचमुखी मूर्ति श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी।

                                         uttarakhand chardhaam yatra 2023

उखीमठ/रूद्रप्रयाग/ देहरादून :18 फरवरी।  श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष   मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट  पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। जबकि  20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी  तथा 21 अप्रैल शुक्रवार  को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी।

इस दिन पंचमुखी डोली  विश्वनाथ मंदिर  गुप्तकाशी विश्राम करेगी ।

22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।

23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को   पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25  अप्रैल मंगलवार  प्रात:  6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

    आज  शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित  केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।

shri kedarnath doli



उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को खुल रहे हैं। जबकि परंपरागत रूप से  अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है वर्ष इस अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है।  चैत माह में श्री गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा कपाट खुलने की तिथियों की विधिवत  घोषणा की जायेगी।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.