प्राकृतिक आपदा ,लव जिहाद, लैंड जिहाद और न जाने किन किन समस्याओं से गुजर रहे उत्तराखंड को एक और नयी मुसीबत का सामना करना प ड़ सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण है ये पौड़ी का मामला।
ऋषिकेश :
पौड़ी जिले में एक 10 साल की नाबालिग छात्रा का अपरहण करने के लिए पुरकाजी ,मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश से आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
यह दो युवक बीती रात्रि को एक 10 साल की नाबालिक के घर पहुंचे थे | लेकिन नाबालिक के परिजनों ने सूझबूझ दिखाकर दोनो युवकों को एक कमरे में बन्द कर डाला | घटना की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो अभियुक्तों को परिजनों की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया |जिसमे छेड़छाड़ समेत अपरहण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है |पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने बताया की नाबालिक युवती की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए युवकों से हुए जिसके बाद मुज्जफर नगर के दो युवक सुहेल और अयान युवती को बहला फुसलाकर उसको अगवा करने के लिए पौड़ी पहुंचे थे।
मोबाइल फ़ोन का बच्चों के हाथ में जाना कितना खतरनाक है इसका जीता जगता उदाहरण है ये मामला. अपने बच्चों को पढाई में लगाइये. नाबालिक बच्चों को किसी भी प्रकार से फ़ोन हाथ में न दीजिये. स्कूल और समाजिक संस्थाएं प्रयास करें बच्चों को क्रिएटिव कार्यों में व्यस्त रखें. बताएं नाबालिक बच्चों के लिए फ़ोन रखना गैरकानूनी है। वरना कहीं देर न हो जाये, उत्तराखंड ,इससे अधिक खोकर अपना अस्तित्व नहीं बचा पायेगा
.png)

एक टिप्पणी भेजें