ऋषिकेश :
सोमवार को श्यामपुर मण्डल के अन्तर्गत बाईपास तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित बिजल्वाण एव ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष एव प्रदेश मंत्री को फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया।
दिन में करीब दो बजे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एव प्रदेश मंत्री त्री का आगमन जैसे ही बाईपास तिराहे पर हुआ, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुष्कर धामी - जिदाबाद, प्रेमचन्द्र अग्रवाल जिदाबाद,भारतीय जनता पार्टी-जिदाबाद, मोदी-योगी-¨जिदाबाद के नारों से वातावरण गुंजयमान हो उठा| स्वागत से गदगद जिलाध्यक्ष अंकित बिजल्वाण ने संबोधन में कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उनको जिम्मेदारी दी है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोग मिशन 2024 की तैयारी मे जुट जाये |
इस दौरान प्रिंस रावत ,संजीव चौहान , पवन पांडे , प्रभाकर पैन्यूली, बालेंद्र पोखरियाल , रवि शर्मा ,प्रशांत चमोली, रविंद्र रमोला, संजय राणा,जितेंद्र पोखरियाल, शिवम, टिंकू राणा, सरदार मनिंदर सिंह, नैन सिंह तोमर आदि मौजूद रहे |
Post a Comment