Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

 

 आज दिनांक 23.02.23 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक  देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा निम्नवत् निरीक्षण किया गयाः-




*1. मालखाने का निरीक्षण ,मालों रखरखाव एवं मालों की स्थिति* 


*2. शस्त्रों का निरीक्षण एवं  रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश* 


 *3. थाना अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई* 


 *4. थाना भवन,कार्यालय,मैस व आवासीय परिसर* 


*5. थाना परिसर में खडे वाहन( लावारिस ,एमवी एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया* 


 *6. CCTNS आईएएस फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश* 


 *7. NCRP/ On line व उच्चाधिकारी-गणो से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच व कार्यवाही की समीक्षा* 


 *8. सभी उप निरीक्षकों  को टैब के माध्यम से ऑनलाइन आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट मे लगाने तथा MV ACT मै ऑनलाईन चालान किये हेतु निर्देशित किया गया* 

  उपरोक्त के अतिरिक्त  *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0गण को अनुशासन में रहकर जनता के मध्य उच्चकोटि व्यवहार रखते हुए डयूटी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।     

  अभिलेखों का रखरखाव, थाना परिसर मे उचित साफ-सफाई तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। 

  थाना हाजा पर लम्बित मालो व वाहनो का विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 

  थाना हाजा पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गये साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल *निस्तारण/ अनावरण व* *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर* विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया । 


  *निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा थाना व चौकी पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी-गणों का सम्मेलन लेकर सभी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्या की जानकारी ली गयी तथा समस्याओ का निस्तराण किया गया। थाना व चौकी पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी-गणों डयूटी व पुलिस द्वारा की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही के सम्बन्ध मे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.