ऋषिकेश:
राज्य बीमा योजना के द्वारा राज्य बीमा औषधालय उत्तराखंड की 30 डिस्पेंसरी दवाइयों का डिस्ट्रीब्यूशन ओपीडी में सोमवार को डिस्पेंसरी मे तैनात दैनिक वेतन भोगी व आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के आदेश से अव्यवस्थाये फैल गयी | लगातार विवादों में घिरा रहा ईएसआई विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है | जहां ईएसआई मे आने वाले मरीजो को ईधर से उधर भटकना पड रहा है | वही आउटसोर्स के माध्यम कार्य कर रहे कर्मचारियों अब बेरोजगार हो गये है |जहां मंगलवार को प्रदेशभर की डिस्पेंसरी ठप हो गयी | जिसमें देहरादून जिले की जीएमएस रोड डिस्पेंसरी, पटेल नगर, सेलाकुई, ऋषिकेश, लालतप्पड, डोईवाला, व हरिद्वार जिले में गोविंदपुरी, सिडकुल, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर व कुमाऊँ रीजन की रुद्रपुर, जसपुर, नैनीताल सभी 30 डिस्पेंसरी कार्य बाधित रहा | मरीजों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है |वही हटाये कर्मचारियों ने जल्द ही निदेशालय का घेराव करेंगे |
Post a Comment