Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :

 

 दिनांक 8.02. 2023 को श्री महेंद्र सिंह पुत्र श्री धीरज सिंह निवासी होममेड बेकर्स भानियावाला थाना डोईवाला मैं थाना पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 7.02. 2023 को मेरी दुकान से गैस सिलेंडर चोरी हो गया है वादी के लिए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 32 /23  धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया क्षेत्राधिकारी डोईवाला व प्रभारी निरीक्षक महोदय  के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें टीम के द्वारा दिनांक 8.02 2023 को चोरी के सिलेंडर सहित  अभियुक्त के घर से ही सुराग रसी पता रसी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त का विवरण:-

 सलमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम नियाम वाला थाना डोईवाला उम्र 28 वर्ष

 बरामदगी :-

 एक गैस सिलेंडर इंडेन कम्पनी

 पुलिस टीम:-

1:- उप निरीक्षक मुकेश कुमार

2:- हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी

3: कॉन्स्टेबल रूपेश कुमार

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.