डोईवाला :
दिनाक 24.02.23 समय 11.10 बजे थाना डोईवाला पर डॉयल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि अठूरवाला दुर्गा चौक के निकट एक घर मे आग लग गयी है । प्राप्त सूचना पर थाना डोईवाला/चौकी जौलीग्रान्ट से तुरन्त पुलिस बल रवाना कर फायर सर्विस को सूचित कर मौके पर पहुचने को बताया गया।
उक्त सूचना पर *क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला व प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तथा चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट* मय पर्याप्त पुलिस बल के मौके पर पहुचें तो जानकारी हुई कि वार्ड न0- 5 अठूरवाला मे श्रीमती सरला देवी पत्नी स्व0श्री सन्तराम निवासी वार्ड न0- 5 अठूरवाला थाना डोईवाला देहरादून के मकान मे अज्ञात कारणो से आग लगी है ।
स्थानीय पुलिस द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया गया । उक्त घटना मे आग लगने से श्रीमती सरला देवी पत्नी सन्तराम निवासी वार्ड न0- 5 अठूरवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 62 वर्ष की मौके पर ही मुत्यु हो गयी ।
डोईवाला पुलिस द्वारा मृतिका सरला देवी उपरोक्त का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है । तथा उक्त घटना मे सम्बन्ध मे जाँच की जा रही है ।
Post a Comment