छिददरवाला :
आश्चर्य है कि मवेशियों को भी नही बख़्श रहे, पशुपालन अधिकारी।
राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर मे कार्यरत एक सफाई कर्मचारी खुद व अपने बेटे को चिकित्सक बनाकर पालतू पशुओ का इलाज कर रहा है
क्षेत्र मे सफाई कर्मचारी कर रहा पशुओ का ईलाज ,गाय व बछडे की मौत पर हुआ खुलासा
ऋषिकेश:
ग्रामीण क्षेत्र मे पशुपालको को किस तरह पशुलपालन विभाग की लापरवाही से मवेशी की जान गवानी पडी |
जहा राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर मे कार्यरत एक सफाई कर्मचारी खुद व अपने बेटे को चिकित्सक बनाकर पालतू पशुओ का इलाज कर रहा है |
इलाज के दौरान गाय व उसके बच्चे की मौत हो गयी है | पशु स्वामी ने दोनों थाना रायवाला मे तहरीर दी है | छिददरवाला क्षेत्र के जोगीवाला माफी के वार्ड नम्बर आठ निवासी पन्नालाल ने तहरीर मे बताया है कि उनकी गाय को बच्चा होने वाला था | उन्होंने इसकी सूचना गांव में घूमकर मवेशियों को टीका लगाने और इलाज करने वाले सुरेश चन्द्र ना के व्यक्ति को दी | उसने अपने बेटे को भी डाक्टर बता कर भेज दिया | उसने कुछ दवाईयां दी और गाय के टाके लगा कर चला गया | फिर तीन दिन बाद आकर टाके काटे और गाय के गर्भाशय मे हाथ डालकर बच्चे को खीचने लगा | लेकिन बच्चा बाहर नहीं निकला और गाय दर्द से तडफने लगी| इसके बाद सूचना पर सुरेश खुद मौके पर आया और बच्चे को बाहर खीचा | इस दौरान बच्चे की मौत हो गयी | गाय अगले दिन तक तडफती रही और फिर रविवार सुबह उसकी भी मौत हो गयी | इसकी जानकारी ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा को दी | तब यह बात का पता चली कि जो लोग चिकित्सक बनकर गाय का इलाज कर रहे थे वह अस्पताल में सफाई कर्मचारी और बेटा है | जिसकी सूचना प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को भी दी गयी | वही रायवाला टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटायी है |
Post a Comment