डोईवाला:
आज दिनांक को नगर पालिका परिषद् डोईवाला के प्रांगण मे स्थित प0दीन दयाल उपाध्याय पार्क सहित अन्य वार्डो मे लगाये गये कुल 10 ओपन जिम का वर्चुअल लोकापर्ण, श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मंत्री शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार, के कर कमलों द्वारा श्री बृज भूषण गैरोला, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र डोईवाला की अध्यक्षता मे किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा करते हुए अवगत कराया गया कि पालिका ने वार्ड सं0-01 मिस्सरवाला, 03 कान्हरवाला, 04 बारूवाला, 05 बिचली जौली, 07 जौलीग्रांट, 09 अठूरवाला द्वितीय, 13 त्रिघराट, 20 अम्बेडकर नगर मे कुल 10 ओपन जिम स्थापित किये है। ओपन जिम के एक सेट मे कुल 6 मशीने है जिनमे 01 क्रास वॉकर, 01 लेग प्रेस, 01 एयर वॉकर, 01 पुश एण्ड पुल चियर, 01 स्टेंडिंग ट्विस्टर ट्रिपल एवं 01 शोल्डर व्हील लगायी गयी है।
कार्यक्रम मे पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री सागर मनवाल, सभासद श्री हिमांशु राणा, श्री प्रदीप सिंह नेगी, श्री संदीप सिंह नेगी, श्री ईश्वर सिंह रौथाण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, पालिका के लेखाकार श्री सतीश चमोली, अवर अभियंता श्री अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक श्री सचिन सिंह रावत एवं श्री परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीण आदि उपस्थित थे।
Post a Comment