Halloween party ideas 2015

  

टिहरी: 

धनौल्टी से देवेंद्र बेलवाल 



18 वीं राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड जंबूरी का आयोजन राजस्थान के पाली में हुआ जहां जनपद टिहरी के 6 बच्चों का चयनित हुआ था। जिसमे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा के कक्षा नौ की छात्रा सोनी व अंजली तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव के कक्षा आठ की सोनिका व संगीता तथा अनिता उनियाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त  गाइड टिहरी व कॉन्टिजेंट लीडर और जिला गाइड जशोदा नेगी सहायक कॉन्टिजेंट लीडर ने बच्चों के साथ प्रतिभागिता किया। इन सभी का विद्यालय पहुचने पर राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में सोनी, अंजली, सोनिका, संगीता व अनीता उनियाल का प्रधानाचार्य बीआर शर्मा, पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं तथा नेहरू युवा केन्द्र टिहरी ब्लाक यूथ समन्वयक जौनपुर अनिल हटवाल ने शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। 4 से 10 जनवरी तक राजस्थान के जोधपुर पाली में विभिन्न प्रतियोगिताओं व एडवेंचरस क्रियाकलापों का विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ उन्होंने अपने अनुभव शेयर किये। प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा ये हमारे विद्यालय का सौभाग्य है राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड में दो बच्चों ने मेरे विद्यालय से प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन राजस्थान के पाली में किया वही पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा उत्तराखंड के कोने कोने में प्रतिभाएं हैं बस जरूरत है तो उन्हें ढूढ़कर मौका देने की इन चार बच्चों ने विद्यालय, क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन किया है जिनका सम्मान करना हमारा दायित्व था। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने कहा युवा प्रतिभाओं का सम्मान करना नेहरू युवा केन्द्र की पहल हैं मैने तो वो जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें सम्मानित किया। अनिता उनियाल ने विद्यालय मरोड़ा व हटवालगांव के प्रधानाचार्य, विद्यालय परिवार व वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, अनिल हटवाल का खुशी जाहिर करते हुए अभिवादन किया और कहा ये सम्मान हमारा नही बल्कि उस हुनर, प्रतिभावों का हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में प्रध्यानाध्याप नारायण प्रसाद सुयाल, इंद्रदेव वशिष्ठ, नवीन भारती, गिरीश कोठियाल, एससी बडोनी, राजेंद्र रावत, पहल सिंह, तेजी महर, शशि ड्यूडी, अंजना गैरोला, पवित्रारानी, ऋषिवाला चौधरी, सुशीला रतूड़ी, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, राकेश पंवार आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.