Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश : 



उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस यू नहीं  कहा जाता है  | ऐसा ही एक मामला  हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर कांसरो के  जंगल में एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की  सूचना रायवाला पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष कुलदीप पंत को टीम लेकर मौके पर पहुंचे।


उन्होंने रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़े युवक को तलाश किया। इस बीच घना अंधेरा हो गया। फिर युवक की खोजबीन के लिए उन्होने वन विभाग की मदद ली । रेल ट्रैक पर करीब सात किलोमीटर पैदल चलने के बाद कांसरो रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में युवक पड़ा मिला। युवक के पैर में काफी चोटें आई हुई थी। अब पुलिस टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती घायल युवक को जंगल से सड़क तक लाने की थी | जिसकी कमान स्वयं थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने संभाली। उन्होंने खुद युवक को कंधे पर उठाकर पैदल सफर तय करना शुरू किया। पुलिसकर्मी भजन भारती, गौनी पुरी, संदीप सैनी, योगेन्द्र पेटवाल व रवि कुमार बारी-बारी से युवक को कंधे पर उठाकर सड़क तक लाये । जहां से  उसे 108 सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया। बता दें कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कोर जोन है, जहां कदम-कदम पर हाथी, बाघ व गुलदार का खतरा है। इस अभियान के दौरान भी पुलिस टीम को हाथी की चिंघाड़ सुनाई दी और जंगली जानवरों की चहल कदमी से सामना हुआ। खास बात यह रही थी रायवाला पुलिस  ने त्वरित एक्शन लिया और मौके पर पहुंची | जिससे युवक की जान बचाई जा सकी वरना जंगल में बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक की पहचान सुदीप कुमार हरिशंकर प्रसाद निवासी नवानगर   थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार के रूप में हुयी है

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.