डोईवाला:
पुलिस द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये माल की शत-प्रतिशत बारमदगी कर चोरी की घटना का अनावरण किया
दिनांक 26.01.2023 को थाना डोईवाला पर श्री छोटा सिंह निवासी माजरीग्रांट, लालतप्पड़, देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 24/01/2023 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से 05 अदद शीशम/सागवान के दरवाजे (कीमत लगभग करीब 96000/-रू) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए है । वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 20/2023 धारा 380 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 27.01.2023 को डम्पर चौक माजरीग्रान्ट डोईवाला से अभियुक्त से चोरी गये उक्त 05 अदद शीशम/सागवान के दरवाजे बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।
अभियुक्त को मा0न्या0 पेश कर जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
------------------------------
मोहित पुत्र मनोहर लाल निवासी रेशम माजरी लालतप्पड थाना डोईवाला जनपद देहरादून
*विवरण बरामदगी*
----------------------
05 अदद शीशम/सागवान के दरवाजे (कीमत लगभग करीब 96000/-रू.)
*पुलिस टीम*
---------------
ASI सुनील रावत
हे0का0 शहबान अली
कानि0 सहदेव सिंह
कानि0 आनन्द कुमार
56 पव्वो की तस्करी करते हुए डोईवाला पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया
श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु उक्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
उपरोक्त अनुक्रम में गठित टीम द्वारा उच्च स्तरीय सुरागरसी कर थाना क्षेत्र मे पूर्व से स्थपित स्थानीय सूचना तन्त्र के मध्यम प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए दिनांक 27.01.2023 को थाना क्षेत्र के हाट बाजार ग्राउड केशवपुरी बस्ती डोईवाला से अभियुक्त शत्रुघन से 56 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उक्त शराब बरामदगी पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
ΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞ
अभियुक्त शत्रुघन पुत्र महेन्द्र सिह निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून उम्र- 35 वर्ष
*विवरण पंजीकृत अभियोग*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
मु0अ0सं0 21/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम-अभियुक्त रवि कौशल
*बरामदगी*
=============
*56 पव्वे देशी शराब जाफरन*
_*पुलिस टीम*_
============
01-हे0कानि0 सुधीर सैनी
02-कानि0 अभिषेक कुमार
Post a Comment