Halloween party ideas 2015

जोशीमठ भू-धंसाव के दृष्टिगत तैनात SDRF टीमों द्वारा होटल 'मलारी इन' की डिसमेंटलिंग की प्रक्रिया में किया जा रहा सहयोग

 

Dismanteling of hotel "malari in'

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीमें मौके पर नियुक्त है। SDRF टीमों द्वारा उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत दिन-रात कड़ी निगरानी रखे जाने के साथ ही चिन्हित संवेदनशील स्थानों से प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किये जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।  

 

आज दिनाँक 12 जनवरी 2023 को जोशीमठ में होटल 'मलारी इन'  को असुरक्षित घोषित किये जाने पर  डिसमेंटल करने की प्रक्रिया आरम्भ की गई जिससे जानमाल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। 


जोशीमठ में होटल मलारी इन को डिसमेंटल किये जाने के दौरान SDRF टीमों द्वारा मोके पर उपस्थित रहकर ज़िप लाइन (रोप रेस्क्यू टेक्निक) के माध्यम से आवश्यक सामग्री को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। 


एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस, जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण रूप से सतर्क है व भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।



 *जनपद देहरादून-कुठालगेट से आगे मसूरी रोड पर बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने घायल को निकाला सुरक्षित।* 



आज दिनाँक 12 जनवरी 2023 को कंट्रोल रूम 112, देहरादून से सूचना मिली कि कुठालगेट शिव मंदिर से 2 किमी आगे मसूरी रोड पर एक बाइक सवार खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से हैड कांस्टेबल रवि चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि एक युवक लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर बिना समय गवाये तत्काल खाई में नीचे उतरकर युवक तक पहुँचा गया। टीम द्वारा सर्वप्रथम युवक का प्राथमिक उपचार कर गर्म कपड़े लपेटे गए, जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से पूर्ण सुरक्षा के साथ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।


 *घायल का विवरण:-* 

अभिषेक झा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिहार, डीआईटी देहरादून में फाइनल ईयर का छात्र है। 

वाहन- बाइक (UK07 DX 7718)

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.