Halloween party ideas 2015

     ऋषिकेश  : 



संत ओमकारानन्द की 96 वीं जयंती पर श्री ओंमकारानन्द ट्रस्ट की ओर से भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 126 वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य व नेत्र जांच कर दवा वितरित की गयी।

 

शनिवार को हुए शिविर में स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल अस्पताल के डा. भुगन सैनी व डा. विवेक कुमार तथा श्री मां मिशन मुंबई से  जुड़े फिजिशियन डा. सुंदर और डा. राहुल फेरवानी ने भी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान ज्यादातर लोग मौसमी रोग से ग्रसित मिले। कुछ गम्भीर रोग से पीड़ित रोगियों को आगे इलाज के लिए ज्वालापुर हरिद्वार स्थित अस्पताल में बुलाया गया है। श्री ओंकार आनंद ट्रस्ट के मैनेजर  सीआर उपेंद्र राव बालगोपाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से श्री मां कन्या विद्यालय हरिपुरकलां में हर माह के प्रथम शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर होगा | जिसका स्थानीय ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ श्री मां मिशन की संस्थापिका माता तारा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से ही ईश्वर के दर्शन होते हैं। सक्षम लोगों को समाज की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने जोशीमठ प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के लिए भी चिकित्सा तथा राहत सामग्री देने की बात कही। इस दौरान ट्रस्टी मंजू तेजवानी, प्रवीन तेजवानी, रेनू खन्ना, वंदना सारस्वत, नीता उपाध्याय, फार्मेसिस्ट सुनील व अजय , अंकित राणा, राशि अरोड़ा, अंकित कुमार, मोहन, संगम सैनी के आदि रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.