Halloween party ideas 2015


हरिद्वार: 



बसंत पंचमी त्यौहार में पतंग उड़ाने की भारत में परंपरा है।इसी के तहत  युवाओं ने निशुल्क जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को भेल में पतंग प्रदान की।साथ ही ठंड के मौसम के मद्देनजर अपने घरों से गरम कपड़े भी इकठ्ठा कर बस्ती के लोगो को वितरित किए।


श्री रविदास मंदिर टिबढी के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रह रहे जरूरत मंद बच्चो को आर ह्यूमन राइट एसोसिएशन के स्वयंसेवकों ने पतंग वितरण के साथ बच्चो को साफ सफाई, व्यवहारिक बातो के बारे में भी जागरूक किया।


एसोसिएशन की राज्य अध्यक्ष अनन्या भटनागर ने बताया की बच्चो को गरम कपड़े, हल्के कंबल भी निशुल्क वितरित किए गए।इस अवसर पर रमन हंस, अभिषेक ,संदीप रावत आदि मौजूद रहे।संस्था से जुड़े युवा हर माह सामाजिक गतिविधि आयोजित करते है ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.