उत्तरकाशी यमुना वेली के किसान सेव उत्पादन के लिए 32 लोगों की टीम हिमाचल प्रदेश के सोलन मे पहुंची है.
हिमाचल के सोलन में सेव उत्पादन के बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए है। इस प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।
सेव उत्पादन के लिए डॉ यशवन्त सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित एक विश्वविद्यालय है। एशिया में यह अपने तरह का पहला विश्वविद्यालय है जिसमें औद्यानिकी तथा वानिकी की शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार होता है। वाज्ञानिकों ध्दारा रुट स्टाक तथा शिडलींग के नर्सरीयों व सेब उत्पाधन के लिये विभिन्न प्रकार के प्रजातियों तथा अच्छी फसल उपजाव के बारे मे किसानों को जानकारीयां दे रहे है अभी यह प्रशिक्षण 13 /1/2323 तक जारी रहेगा इस प्रशिक्षण मे सोबत राणा जगमोहन राणा सिताराम गौड अनुप थपलियाल आदि मौजुद है .
Post a Comment