*यहाँ देर रात वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF मौके पर*
आज समय 19:40 पर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर दोबाटा के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।एक महिला की अस्पताल में मृत्यु हों गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी अर्जुन पवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक Eco स्पोर्ट्स गाड़ी, वाहन संख्या UK14 8151 दुर्घटनाग्रस्त थी, जिसमे 4 लोग (03 महिला व 01 पुरूष ) सवार थे। सभी घायलों को रेस्क्यू कर AIIMS पहुंचाया गया।महिला की अस्पताल में मृत्यु हो गयी है।महिला ग़ाज़ियाबाद की रहने वाली है।
एक टिप्पणी भेजें