Halloween party ideas 2015

 जनपद पिथौरागढ़ के बन्दर लीमा में कार दुर्घटना, SDRF ने रेस्क्यू कर युवती को निकाला सुरक्षित


आज दिनाँक 12 दिसम्बर 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि बंदर लीमा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें एक युवती फंसी हुई है जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है।


SDRF rescued delhi woman in pithoragarh


उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ASI रवि रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि उक्त कार अर्टिगा (UP14CM 0109) में दो लोग सवार थे जो कि धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे, अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गयी। वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी। 


SDRF टीम द्वारा रोप की सहायता से 80 मीटर गहरी खाई उतरकर कड़ी मशक्कत से लड़की को कार से बाहर निकाला व पूर्ण सुरक्षा के साथ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।


 नाम-पता घायल :-

 गीता राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी दिल्ली।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.