Halloween party ideas 2015

हरिद्वार : 

जनपद हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ईडब्लूएस लाभार्थी मकान प्राप्त कर सकते है।

ईडब्लूएस  आवंटन सूची से आवास नीति के अंतर्गत  अधिकृत बैंकों के माध्यम से मात्र  साढ़े तीन लाख रूपये में आवास विकास परिषद द्वारा उक्त प्रोजेक्ट आनेकी  हेतमपुर एवं बेलड़ी रुड़की हेतु शिविर लगाया  रहा है , जिसकी अंतिम तिथि  15 दिसंबर है ,2022  है। 

 

                

PMAY SCHEME EWS IN DISTRICT HARIDWAR


जनपद हरिद्वार में रुड़की , बेलड़ी में (1088 यूनिट) और आनेकी  हेतमपुर  (1152  यूनिट )दोनों  में आवंटन  का नैसर्गिक लाभ उपभोक्ताओं को शिविर के माध्यम से प्राप्त होगा. आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पात्र (3 लाख रूपये से कम , आधार कार्ड एवं बैंक की कॉपी ,फोटो  की आवश्यकता होगी.


अधिकृत बैंकों के माध्यम से निर्धारित शुल्क 5000  रूपये  जमा कराकर इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन  पात्र जमा करा सकता है।   लॉटरी  ड्रा के माध्यम से आवास आवंटन प्रक्रिया  की जाएगी. विकलांग एवं वरिष्टजनों को  भूतल पर  प्राथमिकता दी जाएगी. जिनका  पहली  सूचि में  नाम नहीहोगा , उन्हें प्रतीक्षा सूचि में रखा जायेगा. यदि तब भी नाम नहीं आता है तो उनका पंजीकरण शुल्क बिना ब्याज के वापिस कर दिया जायेगा।  

  आवास आवंटन फॉर्म की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है . जो भी लाभार्थी इच्छुक है ,उन सभी को 15 दिसंबर तक

M- 296 शिवालिक नगर ,सीएससी सेंटर , विधायक कैम्प कार्यालय में अपना आवेदन जमा करना होगा। 

अधिक जानकारी के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते है.-   9639649798

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.