Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

 

National women commission rekha sharma reached uttarakhand

Jollygrant airport national women commission chairman

आज 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा जी उत्तराखण्ड के 2 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हेतु देहरादून पहुँची।  22 दिसम्बर को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा सभी राज्यों के महिला आयोग के साथ वर्ष 2022 की संवादात्मक बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में होने वाली है जिसके लिए उनका आना यहां हुआ हैं । 


आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल  व उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साह मिश्रा जी ने उनके जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर अभिनंदन किया। 


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा  राज्य में महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तता की स्तिथियों का आंकलन करने कल प्रदेश के माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी भेंट करने वाली हैं। 

22 दिसम्बर 2022 को बीजापुर गेस्ट हाउस में सभी राज्यों की महिला आयोग के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग अनेक विषयों पर संवादात्मक बैठक लेने जा रहा है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.