Halloween party ideas 2015

 देहरादून हवाई अड्डे के द्वारा विमान दुर्घटना के दौरान आपातकालीन स्थिति से निबटने हेतु फुल स्केल इमरजेंसी एक्सरसाइज की गयी।  






इस अभ्यास में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून एयरपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआईएसएफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी सहित विभिन्न एजेंसियों तथा राज्य प्रशासन एवं उनके संबंधित  अग्निशमन सेवा, एसडीआरएफ,  अनुभाग एवं पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया गया 

विमान दुर्घटना   अथवा आपात स्थिति त्वरित बचाव एवं राहत कार्यवाही हेतु   हवाई अड्डे के आंतरिक अनुभाग  एयरपोर्ट अग्निशमन सेवा , एटीसी ,टर्मिनल तथा एयरपोर्ट के साथ एजेंसियों  के समन्वय की समीक्षा  भी की जाती है।  जिसे इस अभ्यास में संतोषजनक पाया गया है।  

अभ्यास के दौरान डॉ शिवकुमार बरनवाल , अपर जिलाधिकारी देहरादून, श्री प्रभाकर  मिश्रा , निदेशक विमान पत्तन , देहरदु हवाई अड्डा, श्री वीवीएस गौतम, उप कमांडेंट(CISF  श्री नितिन कादियान, उप महाप्रबंधक(प्रचालन ) भाविप्रा , अशोक कुमार प्रबंधक (अग्निशमन) , श्री विपिन शर्मा  प्रबंधक (इंडिगो) सम्पूर्ण गतिविधियों में समीक्षा हेतु प्रस्तुत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.