देहरादून:
बीजेपी विधायक आदेश चौहान बनाए गए विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक
विधायक दीवान सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा विधानमंडल दल में दायित्वों की घोषणा करते हुए कहा है कि विधायक
आदेश चौहान सदन में सचेतक के रूप में भाजपा विधायकों में सामंजस्य बिठाने का काम करेंगे ।
युवा विधायक आदेश चौहान तीन बार से हरिद्वार जनपद की रानीपुर सीट से विधायक है। विनम्र स्वभाव के व्यक्तित्व वाले आदेश चौहान को पहली बार विधान मंडल में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने कहा है कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को वह अपना धर्म मानते हुए पूरी लगन एवम निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा शीर्ष न नेतृत्व का आभार जताया है।
Post a Comment