दूधली/डोईवाला:
गुलदार ने नांगल बुलंन्दा वाला दूधली में रात्रि एक बजे नरेश पांडे की दुकान पर कुत्ते को अपना शिकार बनाया।
अपने शावकों के साथ गुलदार कैमरे में कैद हो गया और उसके बाद शिमलास ग्रांट सड़क पर भी देखा गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से उपयुक्त कार्यवाही और शासन से सुरक्षा की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें