आज इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म प्र ने अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर 1971 के शहीदों को श्रध्दान्जली दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 का दिन भारतीय सेना के पराक्रम का स्वर्णिम दिन था जब पूर्वी पाकिस्तान का खात्मा कर बांग्लादेश की स्थापना हुयी।
उस दिन पाकिस्तान आर्मी के 93000 तिरानवे हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे हथियार डाल दिये थे। जो भारतीय सेना के शोर्य, पराक्रम, और अदम्य साहस के परचम को लहराता है। जो कौम बलिदान नहीं दे सकती उसे आजाद रहने का कोई अधिकार नहीं। अतः शहीदों का सदा सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर महा सचिव अशोक शर्मा एवं संयोजक ब्रजेश कुमार राठोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और श्रध्दान्जली दी।
एक टिप्पणी भेजें