ऋषिकेश :
बिजली विभाग से लगातार ग्रामीण हाईवोल्टेज लाईन के विद्युत पोल को बदलने की मांग कर रहे है ।
हम बात कर छिददरवाला क्षेत्र के नवाबवाला के तिराहे पर लगे हाईवोल्टेज लाइन के खोखले खम्भा जिस पर ट्रांसफार्मर का लोड भी है उसको ढक्कने के लिये जुगाडबाजी कर बिजली विभाग चलता बन गया | जहां इस तिराहे पर लोगो का आवगमन बना रहता है | वहाँ पर खम्भा ना बदलकर ईट और वेल्डिंग से ढक्कर चलते बन गये है | ग्रामीण कुलदीप राणा ,त्रिलोक सिंह रावत, महेन्द्र सिह राणा,दरबियान सिह राणा,बीर डोगरा ने बताया है कि बिजली विभाग को लम्बे समय से खम्भा बदले को कहा जा रहा है | लेकिन अब विभाग ने खम्बा ना बदलकर उस जुगाडबाजी कर चलता बन गया है | जिससे बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणो मे डर बना है | जहां बिजली विभाग कार्यप्रणाली से ग्रामीण मे आक्रोश है
Post a Comment