Halloween party ideas 2015


देहरादून :






 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा शीतलहर के चलते जनपद के नगर निगम एवं नगर निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थाई रैन बसेरों के साथ ही अस्थाई रैन बसेरे चिन्हित करने एवं रेनबसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 

   जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के आईएसबीटी,निरंजनपुर मंडी,रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, टैक्सी स्टैंड पुराना दिल्ली बस अड्डा ,घंटाघर दिलाराम चौक, जाखन कांटा, मंसूरी डायवर्सन, कनक चौक,दून हॉस्पिटल चौक, एकता विहार, धरना स्थल, रैन बसेरा चुना भट्टा, रैन बसेरा चुक्कू मोहल्ला, रैन बसेरा लाल पुल, रैन बसेरा ट्रांसपोर्ट नगर सहित नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में विकासनगर रोड़, सहारनपुर रोड़, पोन्टा रोड, रैन बसेरा हरबर्टपुर, देहरादून रोड़। नगर पालिक परिषद विकासनगर में देहरादून बस स्टैड, पहाड़ी गली, रामकुमार चौक। नगर पंचायत सेलाकुई एवं नगर पालिक परिषद डोईवाला विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं।

ऋषिकेश में भीशहीद स्मारक गुमानीवाला

तहसील

पुराना रेलवे स्टेशन

 आईएसबीटी 

चंद्रभागा पुल 

दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 3 

त्रिवेणी घाट चौराहा

 त्रिवेणी घाट 

डिग्री कॉलेज के चौराहे पर व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला आपदा परिचालन केंद्र से अलाव जलाने एवं ऋण व शहरों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.