Halloween party ideas 2015


Dharmadhikaari of Shri Badri Dhaam RETEIRED

श्री बदरीनाथ धाम: 

 

 श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल आज 40 वर्ष की लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये है।  श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में सेवारत रहते हुए धर्माधिकारी उनियाल तन्मयता से भगवान बदरीविशाल की सेवा में जुटे रहे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने धर्माधिकारी उनियाल के सेवानिवृत्त होने पर दीर्घजीवन की कामना की है। 

मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

आज श्री बदरीनाथ धाम में आयोजित विदाई समारोह में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल को शाल ओढ़ाकर तथा तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर माहौल भावुकता पूर्ण हो गया। धर्माधिकारी उनियाल के पारिवारिक जन‌ भी विदाई समारोह में  मौजूद रहे।  विदाई समारोह में कर्मचारी संघ ने भी धर्माधिकारी को भगवान बदरीविशाल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर  मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,  प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ धाम /मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, प्रचार मंत्री राजेंद्र सेमवाल, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, संयोजक अतुल डिमरी वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, संजय भंडारी, सतेंद्र चौहान, विकास सनवाल  राजदीप सनवाल,प्रदीप रावत,

देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने  बताया कि धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल प्रखर एवं प्रसिद्ध कथावाचक भी हैं। उन्होंने  मंदिर समिति के धार्मिक आयोजनों को नयी दिशा दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकाल में शारदीय नवरात्रि, श्री नृसिंह जयंती, नारद जयंती, नर - नारायण जयंती, माता मूर्ति उत्सव, आयोजन, श्रीमद देवी भागवत कथा, सहित धार्मिक समारोहों में बढ़चढकर भागीदारी की। वर्तमान में धर्माधिकारी देवपुजाई समिति जोशीमठ अध्यक्ष हैं। रविग्राम में गरूड़छाड़ मेला सहित गाडू घड़ा आयोजन तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के समारोह तक धर्माधिकारी हमेशा सक्रिय रहे।

सोशियल मीडिया/ फेसबुक पेज से भी भगवान बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ जी के धार्मिक आयोजनों की जानकारी देते रहे उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के लाखों फालोवर है।


मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज ही मंदिर समिति के रूद्रप्रयाग विश्रामगृह में कार्यरत केयर टेकर मेहरबान सिंह बुटोला भी सेवानिवृत्त हुए  आज बदरीनाथ धाम में उनको भी सेवानिवृत्त पर विदाई दी गयी।

मेहरबान सिंह बुटोला पर्यावरण  के क्षेत्र में कार्य हेतु कई बार सम्मानित हो चुके है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.