Halloween party ideas 2015

 मानव जीवन के अस्तित्व का आधार है प्रकृति- ईश्वर चंद्र अग्रवाल


डोईवाला :



 नगर में  सूर्य फाउंडेशन  एवं इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन सामाजिक संस्था  प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवंबर के उपलक्ष  सरस्वती विद्या मंदिर और आर्य कन्या इंटर कॉलेज छात्र छात्राओं के  द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई .

 रेली डोईवाला चौक देहरादून रोड तहसील से वापस होकर आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जाकर रैली  का समापन हुआ  .

सरस्वती विद्या मंदिर ,डोईवाला अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ रहने का एक ही तरीका है  हम प्रकृति के प्राप्त  चीजों का उपयोग करें, प्रकृति ने हमें हर्बल मेडिसिन प्रदान किए, कहां की वायु प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए  एवं समग्र स्वास्थ्य हेतु प्राकृतिक चिकित्सा का दैनिक जीवन में प्रयोग बहुत उपयोगी है हमें अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हेतु योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद को अपनाना चाहिए ! 

उत्तराखंड के इंटरनेशनल नैचुरोपैथी के राज्य सह संयोजक व नेचुरेवेदम वैलनेस सेंटर देहरादून के डायरेक्टर आचार्य भूपेंद्र ने कहा कि प्राकृतिक उपचार एवं संयमित खानपान से ही व्यक्ति का उपचार संभव है हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है  शारीरिक संतुलन हमारे दैनिक खाने में  से ही किया जा सकता है .

 डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ सुशील उपाध्याय ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली चिकित्सा की एक रचनात्मक विधि है जिसका लक्ष्य प्रकृतिक में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्व के उचित इस्तेमाल द्वारा रोग का मूल कारण समाप्त करना है इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता  विनय जिंदल,आदिल, शिवानी और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.