Halloween party ideas 2015

 

people protest against expansion of jollygrant airport dehradun

डोईवाला :

 हवाई अड्डे जॉलीग्रांट के विस्तारीकरण को लेकर स्थानीय  मोर्चा खोल दिया  है।  जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभासद, ग्रामीण, टिहरी विस्थापित लोग, पूर्व प्रधान  सहित अनेक बुज़ुर्ग व्यक्ति भी शामिल रहे. महापंचायत में  हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर जो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है उससे अठूरवाला सहित स्थानीय जनता बहुत ही क्षुब्ध है. उनका कहना है कि  पहले भी टिहरी से उनका विस्थापन हो अब और विस्थापन की पीड़ा वह नहीं झेल सकते  चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. 

ज्ञात हो कि  हवाई अड्डा जॉली ग्रांट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अड्डे  बनाने और सामरिक दृष्टि से   महत्वपूर्ण बनाने हेतु केंद्र सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए है. घर घर  सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है।  हवाई अड्डे को अभी लगभग ३२ हेक्टेयर भूमि की आवशयकता है , जिसके लिए कार्य जारी है।  

इसी संदर्भ में स्थानीय जनता भारी विरोध में आ गयी है. उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि  क्षेत्र में सांसद, मंत्री, केंद्रीय  जनप्रतिनिधियों का भारी विरोध किया जायेगा , अगर उनकी बात को सुना नहीं गया तो.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.