Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:

 देवेंद्र बेलवाल   

 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए मंजगांव में मैराथन दौड़, कबड्डी, अंताक्षरी प्राथमिक व जूनियर वर्ग का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि अनिल हटवाल व अध्यक्षता प्रधानाचार्य महावीर सिंह धनोला ने की। मैराथन दौड़ में सरस्वती शिशु मंदिर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंजगांव के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया।






 जूनियर वर्ग मैराथन दौड़ में प्रथम राजमोहन कुमाई द्वितीय अक्षीत तृतीय आयुष। प्राथमिक वर्ग में प्रथम सोबित द्वितीय हार्दिक तृतीय आदर्श तथा बालिगा वर्ग में प्रथम पलक रमोला द्वितीय काजल व राधिका तृतीय राधिका कुमाई, अंताक्षरी में सरस्वती शिशु मंदिर मंजगांव प्रथम स्थान पर रहा, प्रतिभागियों को डॉ सोनी ने मेडल देकर सम्मानित किया।

           पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा बल्लभ भाई पटेल की सूझ बूझ व नीतियों से एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हुआ ऐसे लौह पुरुष की जीवनी से हमें कई प्रेरणाएं मिलती हैं आज जहां पूरा देश उनकी जयंती मना रहा हैं वही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र मंजगांव में हमने उनकी जयंती पर मैराथन दौड़ के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया। नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वय अनिल हटवाल ने ऐसे लौह पुरुष की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की कहा हमारा जीवन तभी धन्य होगा जब हम इस समाज के लिए कुछ कर पाए, प्रधानाचार्य महावीर सिंह धनोला ने कहा जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी हैं सफलता उन्ही को मिलती हैं जिनका लक्ष्य निर्धारित होता हैं। कार्यक्रम में हुकुम सिंह कंडारी, सुमती डबरियाल, राकेश सिंह पंवार, उपासना, जान्हवी, काजल, कृष्णा, अंशु, अनुज, दिव्यांशु, दीपक, सिद्धर्ष, लक्की, अभिषेख, रितेश, अमित, मोहन, अर्जुन, सुभम आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.