Halloween party ideas 2015

 जीरो वेस्ट इनकार्पोरेशन की सेवा समाप्त, अब पालिका खुद करेगी कूड़ा कलेक्शन

शादी-समारोह के बाद कूड़ा उठान पर अब देगा होगा शुल्क


डोईवाला: 

Board meeting diwala nagrpalika


नगर पालिका परिषद् डोईवाला, सभागार में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य पालिका द्वारा स्वंय किये जाने को बोर्ड द्वारा गठित अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि कूड़ा उठाने को अधिकृत कम्पनी जीरो वेस्ट इनकार्पोरेशन की सेवा समाप्त करते हुए दिनांक 16.11.2022 से डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य पालिका द्वारा स्वंय किया जायेगा।

 कूड़ा उठान को लगाये गये वाहनों मे नम्बरिंग का कार्य किया जायेगा। सभी वाहनों मे जी0पी0एस0 सिस्टम लगाये जायेंगे। जन शिकायतों के निवारण एवं सुझाव हेतु शिकायत/सुझाव पुस्तिका वाहन मे रखी जायेगी तथा एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया जायेगा। कूड़ा उठान हेतु निर्धारित शुल्क की रेट लिस्ट वाहन पर लगायी जायेगी। समय-समय पर आई0ई0सी0 एक्टिविटी/प्रचार प्रसार का कार्य किया जायेगा। सप्ताह मे एक दिन स्थानीय सुविधा के अनुसार अवकाश दिया जायेगा। घरों में विवाह/अन्य समारोह में एकत्र होने वाले कूड़े के उठान स्पेशल वाहन की व्यवस्था की जायेगी। जिस पर शुल्क लगाया जायेगा। और यूजर चार्ज कलैक्शन बढ़ाये जाने हेतु ठोस कदम उठाये जायेंगे।

कूड़ा जहां तहां फेंकने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

इसके अतिरिक्त पालिका क्षेत्र को सौंग पुल के दोनो ओर 2 भागों मे बांटा गया जिसमे सफाई निरीक्षक सचिन रावत को वार्ड सं0-02 से 10 तक तथा सफाई निरीक्षक परमीत कुमार को वार्ड सं0-01 एवं 11-20 का प्रभारी बनाया गया।

 बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, अनुश्रवण समिति के सदस्य, सभासद मनीष धीमान, बलविन्दर सिंह, हिमांशु राणा, संगीता डोभाल, राजेश भट्ट, गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, सुनीता सैनी, पालिका के सहायक लेखाकार सतीश चमोली, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.