Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार/ज्वालापुर:




आज भारतीय जागरूकता समिति ने बाल दिवस की पूर्व संध्या पर ज्वालापुर के मोती मण्डप में ट्राफिक लॉ पर कार्यक्रम अयोजित किया।

 जिसमे बच्चो ने समाज को अपनी प्रतिभा से ट्राफिक लॉ पर जागरुक किया उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज में प्रतिष्ठित विधायक आदेश चौहान एम् अतिथि अरुणा भारती एस पी जी आर पी, सीओ ट्राफिक राकेश रावत ट्राफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर आदि उपस्थित रहेI 


कार्यक्रम का संचालन समिति कि वीमेंस विंग कि अध्यक्ष शिवानी गौर ने कि समिति का उपरोक्त कार्यक्रम हाई कोर्ट के अधिवक्ता एम् समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी के नेतत्व में हुआ 

उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चो ने समाज को अपनी कविता, डांस एम् एक्ट के द्वारा समाज को सन्देश दिया कि लोग टू व्हीलर चलाते हुये हेलमेट का उपयोग करे गाड़ी चलाते हुए सीट बेल्ट का उपयोग करे, अपने जीवन कि सुरक्षा के लिये ट्राफिक नियमो का पालन करे, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करे, आपना जीवन अपनों के लिये है सड़क पर न गवायेI 




मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा समाज के हर वर्ग को ट्राफिक लॉ के बारे में जानकारी होनी चाहिये अक्सर देखने में आया है कि युवा वर्ग बिना किसी नियम के पालन किये सडको में तेज गति के वाहन चलाते है और अपनी जान को गवा बैठते है।

 सरकार अच्छी सड़के लोगों की सुविधा के लिये बनाती है लेकिन लोग उनपर तेज गति से वाहन चलाकर अपनी जीवन को खतरे में ले जाते हैI समिति का ये प्रयास समाज को नयी दिशा देगा I 

समिति के विरिष्ठ सदस्य विजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिमेदारी का ज्ञान है लेकिन वो जानबूझ कर अपनी जिमेदारी को समझना नहीं चाहता समाज में बच्चे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिससे सामाज का भविष्य निर्भर होता है इस लिये समाज में बच्चो में जागरूकता जरुरी हैI 

अरुणा भारती एस पी जी आर पी ने कहा समाज में बच्चो को उन्ही के मध्यम से कानून कि जानकारी देना जरुरी है ताकि समाज जागरूक हो सके I 

हाई कोर्ट के अधिवक्ता एम् समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा समिति हर तरीके से कानून के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती रहती है ताकि समाज जागरूक हो सके समिति का ये प्रयास बच्चो में भी कानून के प्रति जागरूक करना है ताकि बच्चे कानून के प्रति जागरूक हो सके और समाज को जागरूक कर सकेI 

कार्यक्रम में वेश्वनी श्रीवास्तव, वारुनी गोयल, इशानी अग्रवाल, अथर्व गर्ग, निति यादव, अरण अग्रवाल, वेदांश सहगल, दृष्टि यादव, माहि वशिष्ट, चाँद गर्ग, भव्या तनेजा, परीशा बंसल, आरिका अरोरा, आद्या रावत, हिमांशी अरोरा आदि बच्चो में अपनी प्रफोर्मेस दी 

कार्यक्रम में संदीप खन्ना, विनायक गौर, सिद्धार्थ प्रधान, विनीत चौधरी, विपुल, अर्पिता सक्सेना, अर्चना शर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, नितिन गौतम, विकास प्रधान, विनोद, कमला जोशी, प्रदीप धीमान, अरुण पाठक आदि ने प्रतिभाग किया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.