उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में NSUI का परचम, सभी सीटों पर हासिल की जीत
हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में आज हुए छात्रसंघ चुनाव मतदान में NSUI के सभी अधिकृत प्रत्याशीयों ने जीत हासिल की।
अध्यक्ष पद पर अंकित नौटियाल, सचिव पद पर मुकुल कुमार व विवि प्रतिनिधि पद पर अमन कुमार ने जीत दर्ज की।जीत के बाद अंकित नौटियाल ने मिडिया से बातचीत में कहा कि NSUI लगातार छात्रों के बीच सक्रिय रूप से काम करती आई है इसलिए छात्रों ने हमें चुना है ।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री तीरथ सिंह रावत के क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव में बीजीआर परिसर पौड़ी में आज हुए छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल की है प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस जीत को संजीवनी के रूप में देख रही है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने फोन पर बातचीत कर विजेताओं को बधाई दी है, सभी छात्र नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है
Post a Comment