Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

*डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित फैक्ट्रियों  में   कार्यरत् महिलाओ को गोरा शक्ति एप्प की जानकारी देकर जारूकता कार्यक्रम आयोजित कर किया गया.





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के  निर्देशन/तत्वाधान मे महिला सुरक्षा व महिलाओ को जागरूक करने के उद्देश्य व सामुदायिक पुलिसिंग स्थापन हेतू वर्तमान मे प्रचलित जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुरूप  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला  के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा अभियान के अंतर्गत थाना डोईवाला लालतप्पड क्षेत्र मे स्थित फक्ट्रियो मे कार्यरत् महिलाओ/युवतियो के साथ जन-जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित कराते हुए उपस्थित सभी महिलाओ को महिला सुरक्षा व महिलाओ के वैधानिक अधिकारो के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उपस्थित महिलाओ को गोरा शक्ति एप्प मे ऑनलाईन शिकायत पंजीकरण, एप्प मे उपलब्ध महिलाओ के वैधानिक अधिकार तालिका, महत्वपूर्ण नम्बरो सूची एवं SOS कॉल के सन्दर्भ मे एप्प मे उपलब्ध विशेषताओ तथा एप्प संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी । 

उक्त के अतिरिक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं  को नशे के दुष्प्रभाव व नशे की रोकथाम तथा नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा नशा मुक्त दून कार्यक्रम के अन्तर्गत महोदय द्वारा निर्गत शपथ ग्रहण कराई  गई। 

 उक्त कार्यक्रम थाना क्षेत्र मे शैक्षिक संस्थान/ ग्राम सभा तथा व्यापारिक संस्थान आदि मे निरन्तर रूप से प्रचलित रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.