Halloween party ideas 2015


धनौल्टी:

 देवेंद्र बेलवाल 



 ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से देहरादून के श्री आई केयर हास्पिटल द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.

 जिसमे जनरल फिजिसियन रह चुके सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. जोशी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ सीमा एवं उनकी टीम थी। शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता देवी हटवाल, विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद सुयाल, अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वय जौनपुर अनिल हटवाल ने किया। 

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया जिसमें एक सौ पचास लोगो ने अपना नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

     वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरा जीवन गांव का हैं और गांव में रेह रहा हूं गांव में कितनी भौगोलिक विषमताएं हैं उसे में भलीभांति जानता हूँ इस धरती में मेरा आना तभी सार्थक होगा जब मैं मानव सेवा कर पाऊ उसे में निभा रहा हूँ यही मेरा सच्ची सेवा व धर्म हैं।

 जनरल फिजिसियन डॉ जेपी जोशी कहते हैं गांव के लोगो के बीच में जाकर पता चलता है कि वे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं अधिकतर में खून, बिटामिन, कैल्सियम की कमी तथा घुटने, कमरदर्द की समस्या देखने मे आ रही हैं उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया गया है। 

डॉ सीमा कहती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में काम अधिक होने के कारण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही हैं अधिकतर के आँखों मे मोतियाबिंद की समस्या देखने को मिली हैं जो हमने आँखों की जांच व दवाइयां दी हैं .

जिनकी जटिल समस्या है उन्हें उचित परामर्श दिया गया है। अनिल हटवाल ने ग्रामीणों से ऐसे शिविरों का लाभ लेने की अपील की वही नारायण प्रसाद सुयाल ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। 

कार्यक्रम में मनोज रावत, हिमांशु, गणेश कुखशाल, इंद्रसिंह, खेमसिंह, हुकुम सिंह हटवाल, गिरीश कोठियाल, बचन सिंह, रोहित, पंचम हटवाल, चंखी देवी, बिजला देवी, जौनतारी देवी, निर्मला, कृष्णा, पिंकी, राधिका, लक्ष्मी, शालू, रजनी, सोनी आदि थे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.